जावेद अख्तर को लेकर मशहूर है कि वो किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चा में रहते हैं और कुछ समय से लगातार कंगना रनौत के मामले को लेकर चर्चा में हैं। उन्होने कंगना रनौत ने मानहानि का केस किया था। लेकिन इस समय एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कि आपको काफी चौकाने वाली है। हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की, किसको नहीं पता है कि कंगना रनौत अक्सर ये दावा करतीं थीं की ऋतिक रोशन के साथ उनका अफेयर था। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे और कई तरह के विवाद हुए थे। अब जावेद अख्तर ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जो कि आपको झटका देने वाला है। दरअसल जावेद अख्कर ने खुलासा किया है कि 2016 में उन्होने कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। खबर है कि कोर्ट में जावेद अख्तर ने इस बात को लेकर बयान दिया है। उन्होने बताया कि कंगना रनौत ने उनकी मदद लेने से इंकार कर दिया था और उनका कहना था कि वो अपने तरीके से मामले को हल करेंगी। खबर आ रही है कि जावेद अख्तर द्वारा मानहानि के केस से अब जाकर कंगना रनौत को जमानत मिली है।
मनोरंजन
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी - जावेद अख्तर
- 03 Sep 2021