Highlights

मनोरंजन

कंगना रनौत ने दी चेतावनी

  • 28 Jan 2023

फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिन में 167 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हर कोई सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को बधाई दे रहा है। वहीं, कंगना एक के बाद एक ट्वीट कर फिल्म में पाकिस्तान और आईएसआईएस को अच्छा दिखाने का विरोध कर रही हैं। 'पठान' पर निशाना साधने के बाद अब अभिनेत्री ने 'नफरत पर जीत' की बात करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। दरअसल, 'पठान' की सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में आलिया ने 'प्यार हमेशा जीतता है' का कमेंट लिखा था। वहीं, करण जौहर ने 'नफरत पर जीत' की बात कही थी। आइए जानते हैं क्या बोलीं कंगना रनौत।
कंगना रनौत ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से पीड़ित हो रहे हो, अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना 'नफरत पर जीत' तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लो, अच्छा काम करो और राजनीति से दूर रहो।'
साभार लाइव हिंदुस्तान