शुजालपुर। शुजालपुर के प्रेम नगर कॉलोनी में कोचिंग संचालक के दफ्तर पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है। मंडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
मंडी पुलिस थाना के उपनिरीक्षक व मामले की जांच कर रहे घनश्याम बैरागी ने बताया कि प्रेम नगर कॉलोनी में कोचिंग क्लास में टीचर का काम करने वाले डाबरीपूरा शुजालपुर सिटी निवासी 25 वर्षीय विशाल पिता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिकायत दर्ज कराई। विशाल अपने साथी शेखर गुप्ता तथा बलवान मेवाड़ा के साथ कोचिंग के आॅफिस में बैठे थे। प्रेम नगर कॉलोनी में बाहर सडक मार्ग से लगा हुआ ही कोचिंग का आॅफिस का कांच का दरवाजा खुला हुआ था।
गुरुवार रात करीब 8:30 बजे विशाल के सर के पास से कोई वस्तु तेजी से निकलकर सामने की दीवार में जा टकराई, जिससे तेज आवाज हुई। दीवार पर लगे कोचिंग क्लास के फ्लेक्स पर यह गोलीनुमा चीज टकराई, जिससे फ्लेक्स पर रगड़ का निशान भी बन गया। विशाल व उसके साथियों ने जब वहां ढूंढा तो उन्हें पिस्टल की आधी बुलेट मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने विशाल सिसोदिया को जान से मारने की नियत से पिस्टल से यह गोली चलाई थी, लेकिन वह बच गया।
बुलेट मिलने के बाद तीनों लोगों ने जब आॅफिस के बाहर निकल कर देखा तो उन्हें कोई नहीं दिखा। परिजनों को रात को ही घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद वह आधा बुलेट का टुकड़ा लेकर मंडी पुलिस थाना पर रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 के तहत देर रात प्रकरण दर्ज किया है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
राज्य
कोचिंग के दफ्तर पर चलाई गोली, शिक्षक बाल-बाल बचा
- 22 Jul 2023