Highlights

भोपाल

कोचिंग के संचालकों ने भड़काई अग्निपथ की आग, ग्वालियर के 10 संचालक रडार पर

  • 18 Jun 2022

भोपाल। सेना भर्ती की  अग्निपथ योजना के विरोध की आग ग्वालियर के बाद शुक्रवार को इंदौर में भी भड़क उठी। सुबह सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने स्टेशन पर हंगामा और पथराव किया। उसके बाद युवाओं ने मुंबई-आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। विरोध की ये आग कैसे भड़की, उपद्रव कैसे फैला? इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसे लेकर सेना भर्ती के लिए फिजिकल कोचिंग देने वाली एकेडमी के 10 संचालक पुलिस की रडार पर हैं। इनमें से 6 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुरैना में एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। उसने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किए थे।
पुलिस को संदेह है कि इन्हीं एकेडमी संचालकों ने युवाओं को उपद्रव के लिए उकसाया। पुलिस को आरोपी छात्रों के मोबाइल से कुछ ऐसे मैसेज भी मिले हैं, जिसमें ये बताया गया है कि अग्निपथ  के विरोध में देशभर में 42 युवाओं ने खुदकुशी कर ली है। भोपाल में भी एक युवक ने सुसाइड किया है। मॉर्फिंग (फोटो से छेड़छाड़) के जरिए इसके वीडियो भी बनवाए गए। पुलिस अब ये पड़ताल कर रही है कि आखिर ये वीडियो किसने बनवाए और किन-किन लोगों ने प्रसारित करवाया।