नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे में एक कबड्डी कोच ने ही महिला खिलाड़ी की हत्या कर दी। बीते सप्ताह गुरुवार को कोच ने इस हत्याकांड और अंजाम दिया और कैंचियों से ही प्लेयर का मर्डर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सोमवार शाम को 23 साल के कोच गणेश गंभीर राव को गिरफ्तार कर लिया। नवी मुंबई से अरेस्ट राव को सेक्शन 302 के तहत अरेस्ट किया गया। राव ने पुलिस से पूछताछ में माना है कि उसने ही प्लेयर की हत्या की। कोच का कहना है कि वह प्लेयर से प्यार करता था और पिछले कुछ दिनों से उसे शक हो गया था कि वह किसी और से बात करती है। इसके चलते अपने गुस्सा पर काबू नहीं रख सका और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
17 साल की छात्रा ठाणे के कोलशेट में अपनी मां और भाई के साथ किराये के घर में रहती थी। अधिकारियों ने बताया कि दो-तीन दिन से प्लेयर अकेली थी क्योंकि उसका भाई और मां गांव चले गए थे। रविवार को आसपास के लोगों को उनके कमरे से बदबू महसूस हुई। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने मकान मालिक को जानकारी दी, जिसने आने के बाद गेट खोला तो प्लेयर का शव पाया। तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई, जिसने संदिग्ध मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू की। वह एक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी और कबड्डी में करियर बनाना चाहती थी।
वह करीब दो सालों से राव के अंडर में ट्रेनिंग ले रही थी, जो खुद राज्य स्तर पर कबड्डी खेल चुका है। 23 मई को छात्रा जब घर में अकेली थी, तब राव घर में अचानक घुस आया था। उसे संदेह हुआ कि वह किसी और से फोन पर बात कर रही है। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई और अंत में कोच ने उसका कत्ल कर दिया। उसने प्लेयर का दुपट्टे से गला दबा दिया था और फिर गले में कैंचियों का वार कर जान ले ली। हत्या के बाद वह घर का दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गया। रविवार शाम को आई अटॉप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्लेयर की मौत गला दबाने और गले से खून बहने के चलते हुई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मुंबई
कोच ने महिला कबड्डी प्लेयर की हत्या की
- 29 May 2024