Highlights

दतिया

कीचड़ से होकर जाना पड़ता है मुक्तिधाम

  • 18 Aug 2021

दतिया। मध्यप्रदेश सरकार गांव गांव में मुक्तिधाम का निर्माण करवा रही है। लेकिन दतिया के गांव जसवंतपुर में मुक्तिधाम पहुँचने का रास्ता बेहद खऱाब है। ग्रामीणों को बारिश में मुक्तिधाम जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। मुक्तिधाम में ना तो बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की। गोटी राम कुशवाह का कहना है कि सरपंच सचिव एवं जनपद द्वारा मुक्तिधाम की व्यवस्था एवं रोड डालने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन कोई भी सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। बुध सिंह पटवा का कहना है कि सिर्फ कागजों में ही रोड और मुक्तिधाम बने हुए हैं, असल में तो यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। गांव वालों का कहना है कि दतिया कलेक्टर से लेकर जनपद सीईओ तक हमने कई बार शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गया है। अब सभी गांव वाले उग्र आंदोलन करेंगे।