Highlights

मनोरंजन

कुछ ऐक्टर्स को उनका किरदार निभाना अपमानजनक लगा: रानू की बायोपिक के निर्देशक

  • 08 Sep 2021

रानू मंडल पर बनने वाली बायोपिक के निर्देशक हृषिकेश मंडल के मुताबिक, उनके दिमाग में कई कलाकार थे लेकिन कुछ लोगों ने सोचा कि उनका किरदार निभाना अपमानजनक है। उन्होंने कहा, "आखिरकार, इशिका डे भूमिका निभाने के लिए सहमत हो गई।" 2019 में लता मंगेशकर का गाना गाते हुए रानू का वीडियो सामने आने के बाद वह वायरल हुई थीं।