Highlights

देश / विदेश

कुछ गलत नहीं किया- ट्रंप

  • 14 Dec 2019

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि उनपर महाभियोग चलाना ठीक नहीं है, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ रहा है। ट्रंप ने शुक्रवार रात एक ट्वीट में कहा, 'यह ठीक नहीं है कि मुझ पर महाभियोग चलाया जा रहा है, जबकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।' इससे पहले अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी। इस तरह कथित कदाचार के लिए प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जहां विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी को बहुमत हासिल है।

प्रतिनिधि सभा में पास होने के बाद महाभियोग मुकदमा 100 सदस्यीय अमेरिकी सीनेट में चलाया जाएगा, जहां ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत में है। ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कट्टर वामपंथी कुछ नहीं करते, डेमोक्रैट्स नफरत की पार्टी बन गए हैं। वे हमारे देश के लिए बहुत बुरे हैं।' इससे पहले उन्होंने महाभियोग को छल और राजनीति से प्रेरित बताया था।