इन्दौर। (ईएमएस) शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के चलते रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 11 प्रभावित हो रही है। रतलाम रेल मंडल ने अब इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाने की सूचना जारी की है। 15 मई को 12919 महू-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी। 16 मई को 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सेप्रेस वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी। 15 मई को 12477 जामनगर- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा- सरहिंद-सानेहवाल चलेगी। 15 मई को 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस वाया अंबाला- चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद- सानेहवाल चलेगी। 14 मई को 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा- सरहिंद-सानेहवाल चलेगी। 14 व 15 मई को 12903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस वाया अंबाला- चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद- सानेहवाल चलेगी। 15 व 16 मई को 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-महू एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी। 16 मई को 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस वाया सानेहवाल- चंडीगढ़-अंबाला चलेगी। 15 मई को 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़- अंबाला चलेगी। 15 व 16 मई को 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़- अंबाला चलेगी।
इंदौर
कुछ दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी 11 ट्रेनें
- 16 May 2024