Highlights

मनोरंजन

कुछ यूं अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी दीपिका पादुकोण

  • 02 Jan 2020

बॉलिवुज ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही 5 जनवरी को दीपिका आपना 34वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं।

इस साल अपने बर्थडे के लिए दीपिका ने एक खास प्लान बनाया है। कहा जा रहा है कि इस बार वह अपने जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी नहीं देंगी बल्कि अपना 34वां जन्मदिन वह ऐसिड अटैक की पीड़िताओं के साथ बनाएंगी। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका अपने जन्मदिन के दिन लखनऊ में शीरोज कैफे में मौजूद रहेंगी जो ऐसिड अटैक पीड़िताओं द्वारा चलाया जाता है।