Highlights

मनोरंजन

काजोल ने खोल दिया अपनी निखरी रंगत का राज

  • 14 Apr 2023

काजोल के ट्रांसफॉर्मेशन के अक्सर चर्चे होते हैं। डेब्यू के वक्त वह काफी डस्की थीं अब उनकी रंगत में जबरदस्त निखार आ गया है। एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया कि उन्हें काला, मोटा कहा जाता था। हालांकि इन सब बातों का उन पर फर्क नहीं पड़ता था। वह खुद को स्मार्ट और कूल मानती थीं लेकिन खूबसूरत नहीं समझती थीं। काजोल के स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट की खबरें भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। अब उन्होंने इस पर भी बात की और बताया है कि आखिर वह गोरी कैसे हो गईं। 
कलर फेयर होने पर काजोल बोलीं, मैंने कोई स्किन वाइटनिंग सर्जरी नहीं करवाई। मैं बस धूप से दूर रही। अपनी जिंदगी के 10 साल में धूप के नीचे काम कर रही थी। इस वजह से टैनिंग हो गई थी। अब मैं धूप में काम नहीं कर रही हूं। तो अब अनटैन्ड हो गई। यह स्किन वाइटनिंग सर्जरी नहीं है, यह स्टे-ऐट-होम सर्जरी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान