Highlights

मनोरंजन

काजोल ने मुंबई में 10वें फ्लोर पर खरीदे 2 अपार्टमेंट: रिपोर्ट

  • 18 Feb 2022

अभिनेत्री काजोल ने कथित तौर पर जुहू (मुंबई) स्थित अनन्या बिल्डिंग में 2 नई प्रॉपर्टीज़ खरीदी हैं। बकौल रिपोर्ट, इन दोनों अपार्टमेंट की कीमत ₹11.95 करोड़ है और दोनों अपार्टमेंट 10वें फ्लोर पर हैं। स्क्वायरफीटइंडिया के मुताबिक, इन दोनों अपार्टमेंट का कारपेट एरिया मिलाकर तकरीबन 2000 स्क्वायर फीट है और घर के कागज़ात पर काजोल विशाल देवगन के हस्ताक्षर हैं।