इंदौर। विजयनगर पुलिस ने लोगों को कम दाम में चोरी के लैपटॉप बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस की पकड़ में फिलहाल चार ही बदमाश पकड़ में आए हैं, लेकिन इन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये बदमाश ग्राहकों को पेटी पैक लैपटॉप लगभग आधी कीमत में दे देते थे। इतना ही नहीं ये लैपटॉप शॉपिंग पोर्टल पर ऑनलाइन भी बेच देते थे। इसके लिए फर्जी बिल भी उपलब्ध करा देते थे। पुलिस इस नेटवर्क की धरपकड़ में जुटी है। पिछले दिनों क्राइम ब्रांच भी इसी तरह के गिरोह को पकड़ चुकी है। ये गिरोह भी चोरी के इलेक्ट्रानिक आयटम सस्ते दामों में बेचता था।
टीआई रवीन्द्र सिंह गुर्जर के मुताबिक इन बदमाशों के पास से 65 लैपटॉप बरामद हुए हैं। ये सभी एचपी कंपनी के हैं। ये लैपटॉप इन्हें कंजर गिरोह के बदमाश विनोद ने उपलब्ध कराए थे। बदमाशों के नाम आसिफ पुत्र कल्लू खान निवासी सिकराबाद कॉलोनी, जावेद पुत्र मकसूद अली निवासी देवास, गुलाम मोहम्मद पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन कांकड और रिफाकत पुत्र अब्दुल रज्जाक हैं। पुलिस ने इन्हें शहीद पार्क अंबिका नगर के पास से को पकड़ा है।
प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम विनोद के सामने डिमांड रख देते थे। इसके बाद विनोद हमें ट्रक कटिंग कर लैपटॉप आदि उपलब्ध कराता था। हमारे पास ये डिमांड बाजार के अलग-अलग दुकानदारों और सीधे कस्टमर और दुकानदारों से आती थी।
बदमाशों ने बताया कि वे विनोद और उसका गिरोह आगर मालवा इलाके में सक्रिय है। विनोद और उसके गिरोह का ट्रक कटिंग ही करते हैं। ये गिरोह लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामानों को लूटता है। आरोपियों ने कबूला कि वह इंदौर में इसे सस्ते दामों पर बेचते थे। आरोपियों ने बताया कि वह विनोद से लैपटॉप व अन्य सामान लेकर ऑनलाईन भी बेच देते थे। इसके लिए वे कंपनी के फर्जी बिलों का उपयोग भी करते थे। पुलिस ऑनलाइन बेचने वाले नेटवर्क का भी पता लगा रही है। साथ ही ये भी पता लगा रही है कि ये फर्जी बिल कैसे बनाते थे।
इंदौर
कंजर गिरोह से सस्ते दामों में खरीदते, नकली बिलों के साथ ऑनलाइन भी सौदेबाजी, आरोपी पकड़ाए
- 26 Apr 2023