Highlights

देश / विदेश

केजरीवाल सरकार ने कहा- तेजी से फैल रहा मॉल, सिनेमा हॉल और मेट्रो में कोरोना

  • 24 Mar 2021

नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे देश में पर एक फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसी बीच केजरीवाल सरकार ने कहा कि दिल्ली में मॉल, सिनेमा हॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थानों में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। सरकार ने सभी डीएम को सुपर स्प्रेडर वाले इन स्थानों के बाहर सख्त निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, डीडीएमए ने दिल्ली की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए मंगलवार को एक आदेश जारी किया थी। इस आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि नहीं मनाई जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अब यात्रियों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। 
आपको बता दें कि दिल्ली में 93 दिनों बाद मंगलवार को कोरोना के एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले। दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4411 हो गई है। वहीं, मंगलवार को 620 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि चार मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
1.31 फीसदी मरीज संक्रमित मिले
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना की संक्रमण दर 1.31 रही। मंगलवार को हुई कोरोना की 84,237 जांच हुईं। इनमें 1.31 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। मंगलवार को आरटीपीसीआर तरीके से 52099 और रैपिड एंटीजन से 32138 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक कोरोना की जांच के लिए 13974132 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 871 हो गई है।
credit- live hindustan