ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह खबरें भी आई थीं कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से मुक्ति नहीं मिली है।
इसी बीच अब इस मामले में एक और कड़ी जुड़ती नजर आ रही है। अब ब्रिटनी को इस केस में थोड़ी राहत मिल गई है।
दरअसल, ब्रिटनी को अब अपना वकील खुद चुनने का अधिकार मिल गया है। लॉस एंजिल्स के एक जज ने कहा है कि कंजरवेटरशिप को खत्म करने की लड़ाई में ब्रिटनी अब अपना वकील खुद चुन सकती हैं। कोर्ट का यह फैसला बुधवार, 14 जुलाई को आया जब ब्रिटनी ने एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार कोर्ट में बयान दिया। ब्रिटनी ने एक बार फिर मांग की कि उनके पिता, जेम्स स्पीयर्स को गार्डियनशिप से हटाया जाए।
मनोरंजन
'कंजरवेटरशिप' मामले में ब्रिटनी स्पीयर्स को मिला अपना वकील चुनने का अधिकार
- 16 Jul 2021