सावन के आठवें और अंतिम सोमवार को शंख और सीपी से होगा भगवान मनकामेश्वर का अनूठा श्रृंगार
इंदौर। नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर श्रावण मास की समापन बेला में रविवार 27 अगस्त को सुबह 10 बजे शाही सवारी निकाली जाएगी। भगवान मनकामेश्वर महादेव अपने भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।
मंदिर ट्रस्ट के विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग एवं बी.के. गोयल ने बताया कि मंदिर से रविवार 27 अगस्त को मन कामेश्वर महादेव अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए शाही सवारी के रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सुबह 10 बजे यह शाही सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण अग्रवाल नगर होते हुए पुन: मंदिर पर आएगी। विधायक आकाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में शाही सवारी का शुभारंभ होगा। भजन गायक हरिकिशन साबू भोपूंजी के भजनों की वर्षा भी शाही सवारी में होगी। सोमवार 28 अगस्त को अंतिम सोमवार पर शंख एवं सीपों से भगवान का मनोहारी श्रृंगार होगा। बंगाल के कलाकार हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां झांकी निर्माण कर रहे हैं। यह झांकी इतनी अनुपम और अनूठी होगी कि प्रदेश में पहली बार ही इसका निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को रात 8 बजे भजन गायक सतीश शर्मा काका द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। बुधवार 30 अगस्त को रक्षा बंधन के महापर्व पर प्रतिवषार्नुसार भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती महाकालेश्वर की तर्ज पर सुबह 5 बजे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में होगी।
इंदौर
कांटाफोड़ शिव मंदिर से रविवार को भगवान भोलेनाथ निकलेंगे अपने भक्तों को दर्शन देने
- 25 Aug 2023