Highlights

मनोरंजन

कोटा में 21 अप्रैल तक के लिए लागू हुई धारा 144

  • 23 Mar 2022

कोटा (राजस्थान) में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग और आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 22 मार्च-21 अप्रैल तक धारा 144 लागू की गई है। आदेश में कहा गया है, "कोटा...सांप्रदायिक रूप से अतिसंवेदशनशील है...फिल्म (के मद्देनज़र) और चंबल नदी...में युवाओं द्वारा स्नान किए जाने से हो रही मौतों...व धरने-प्रदर्शन...आदि से...कानून व्यवस्था...प्रभावित हो सकती है।"