भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कम उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. इन्हीं चंद पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी भी हैं. काजल ने महज 11 साल की उम्र से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. काजल प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनकी लाइफ के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए हैं. काजल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. उन्हें जब भी अपनी बात कहनी होती है, वो इंटनेट पर बयां कर देती हैं. 2020 की बात है. काजल, एकता कपूर से पंगा लेने में नहीं हिचकीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखी है. ये विवाद एकता की सीरीज 'XXX: Uncensored 2' को लेकर था, जो ALT Balaji पर रिलीज हुई थी. एकता पर आरोप था कि सीरीज के जरिए उन्होंने भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है. विवाद बढ़ा तो काजल राघवानी ने वीडियो शेयर करते हुए एकता को देश के जवानों का सम्मान करने की सलाह दे डाली.
साभार आज तक
मनोरंजन
कंट्रोवर्सी क्वीन हैं काजल राघवानी
- 19 Jul 2023