Highlights

मनोरंजन

कैटरीना कैफ और विकी कौशल के बीच हुई अनबन?

  • 26 Aug 2021

कैटरीना कैफ और विकी कौशल का नाम काफी समय से जुड़ रहा है और अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर खबरें सामने आती रहती हैँ। लेकिन फैंस उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब दोनों में से कोई एक इस खबर पर मुहर लगाएगा। फिलहाल अफवाहें ही चल रही हैँ। लेकिन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अब जो खबर आ रही है वो काफी चौकाने वाली है। पता चला है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ के बीच अब कुछ भी पूरी तरह से सही नहीं है। ये भी खबर है कि टाइगर 3 के लिए कैटरीना कैफ जब रशिया गईं थीं तो विकी कौशल पर वो काफी बुरी तरह से भड़क के गईं हैं। जी हां... इसका कारण दोनों की सगाई और रोका की गलत खबरें हैं।