भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस फिलहाल उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करेगी। उम्मीदवारों के नाम घोषित करने को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदल दी है। इसके पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। इनमें संसद के विशेष सत्र और ED-IT की छापेमारी समेत कुछ और भी वजह हैं।
भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू और सप्तागिरि उलाका के साथ प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ 4 दिनों तक चर्चा की थी।
इसके बाद दिल्ली में मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें माना जा रहा था कि हारी हुई सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुधवार को भी हुई। इसमें नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की गई, लेकिन कांग्रेस ने कैंडडेट की लिस्ट जारी नहीं की।
संसद के विशेष सत्र के बाद उम्मीदवार घोषित करने की स्थिति होगी साफ
कांग्रेस नेताओं की मानें तो संसद के विशेष सत्र में होने वाले निर्णय के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर निर्णय लेगी। संसद के सत्र के बाद केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। इसके बाद उम्मीदवारों के नामों को हरी झंडी देकर घोषित कर दिए जाएगा।
पहली सूची में 100 से ज्यादा नाम घोषित करने की तैयारी
कांग्रेस अपनी पहली सूची में 100 से ज्यादा उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में करीब 50 मौजूदा विधायक और 50 हारी हुई सीटों के उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। हालांकि, हारी हुई उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे जहां सिंगल नाम है।
55 प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल: कांग्रेस बोली सूची फर्जी..
बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी और वरिष्ठ नेताओं की 121 चर्चा हुई इस बैठक में उम्मीदवारों की पहली सूची जनाक्रोश यात्रा सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई इस बैठक की खत्म होने के कुछ ही घंटे बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची वायरल होने लगी इस लिस्ट में करीब 55 उम्मीदवार घोषित बताए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर वाली है लिस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस नेताओं की फ़ोन कंगन आने लगे क्योंकि इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए इस लिस्ट में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर को मुरैना और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अवधेश नायक को दतिया कोलारस के मौजूदा बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को कांग्रेस ने कोलारस से ही अपना उम्मीदवार बता दिया
मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने किया खंडन
सोशल मीडिया पर जैसे ही कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हुई तो कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बयान जारी कर लिस्ट को फर्जी बताया इसके साथ ही इसे वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।
भोपाल
कैंडिडेट घोषित करने पर कांग्रेस ने बदली रणनीति, कई कारण आ रहे हैं सामने
- 14 Sep 2023