इंदौर के आसपास मिल रही लोकेशन, पुलिस की दो टीमें जुटी
इंदौर। राजस्थान के कोटा से गायब शिवपुरी की छात्रा के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पहले अपहरण का कॉल, फिर खुद ही साजिश में शामिल होने जैसी बातें सामने आने के बाद अब उसकी लोकेशन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। लडक़ी की लोकेशन इंदौर और आसपास के इलाके में बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस भी इंदौर में ही सक्रिय है। दोनों टीमें छात्रा और उसके साथी को खोज रही हैं। इस बीच छात्रा के पिता भी इंदौर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि बेटी के मिलने के बाद ही कुछ कह पाउंगा।
इधर, क्राइम ब्रांच की टीम लडक़ी के साथी हर्षित की तलाश में उसके दोस्त के रूम पर भी पहुंची। क्राइम ब्रांच को हर्षित का मोबाइल उसके दोस्त के रूम पर ही पड़ा मिला। अधिकारियों की माने तो छात्रा ने जयपुर से नई सिम ली थी, जो बुधवार तक चालू थी। सिम की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस पुलिस लडक़ी को ढूंढ रही थी। लेकिन अब उसने मोबाइल बंद कर लिया है।
एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक काव्या और हर्षित को लेकर अभी भी इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीमें सर्चिंग कर रही हैं। गजेंद्र उर्फ ब्रजेश और अमन को राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई है। जबकि हर्षित का मोबाइल गजेंद्र के कमरे पर ही मिला। जिसे क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिया। गजेंद्र की लोकेशन क्राइम ब्रांच को उसके रूम पर ही मिली। दूसरे साथी अमन ने पूछताछ में बताया कि वह काव्या और हर्षित को छोडऩे मेन रोड तक आए था। इसके बाद वह कहां गए उन्हें नहीं पता।
इंदौर
किडनैपिंग की कहानी रचने वाली छात्रा की तलाश जारी
- 22 Mar 2024