मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों से ठीक पहले शराब की खेप बरामद की गई है। एंबुलेंस वैन में बने तहखाने में छिपाकर हरियाणा से 14 कार्टन महंगे ब्रांड की शराब मुजफ्फरपुर लाई गई। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात पोखरैरा टोल पर पटना नंबर की एंबुलेंस को पकड़ा। जांच के बाद एंबुलेंस से महंगी शराब जब्त की गई। उत्पाद पुलिस ने एंबुलेंस के साथ तुर्की ओपी इलाके के तारसन किशुनी निवासी पिंटू कुमार और कांटी थाने के सोती भेड़ियाही गांव के मनोरंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि पूछताछ में एंबुलेंस में शराब के साथ गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों ने बड़ा खुलासा किया है। पिंटू ने उत्पाद पुलिस को बताया है कि उसे कुढ़नी में मतगणना के बाद बड़े जश्न के लिए महंगी शराब का ऑर्डर मिला था। वह कुढ़नी इलाके में शराब सप्लाई करता है।
वहीं,कांटी के मनोरंजन कुमार ने बताया कि वह शहर के कुछ डॉक्टर को घर तक शराब की खेप पहुंचाता है। इसके लिए महंगी शराब की खेप हरियाणा से लाई है। भगवानपुर इलाके के एंबुलेंस मालिक के घर पर शराब की खेप उतारी जाती है। फिर वहां से दूसरे वाहनों से शराब की खेप पहुंचाई जाती है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मुजफ्फरपुर
कुढ़नी में उपचुनाव रिजल्ट से पहले एंबुलेंस में छिपाकर लाई गई 14 कार्टन शराब जब्त
- 08 Dec 2022