नई दिल्ली। दिल्ली डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट के 4 छात्रों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक गर्भवती कुतिया को पीट-पीट कर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बताया कि कुत्ते के भौंकने से वे परेशान थे। बता दें कि छात्रों के एक समूह ने एक गर्भवती स्ट्रीट डॉग की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। छात्रों की इस दरिंदगी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
वारदात के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चारों छात्र दिल्ली के डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट कॉलेज के छात्र हैं घटना के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद इलाके की एक महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
कुत्ते की पीटकर हत्या के मामले में चार छात्र गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
- 22 Nov 2022