Highlights

राज्य

कुत्तों के भोजन के लिए करता था गायों की हत्या, गिरफ्तार

  • 28 Nov 2023

जंगली जानवरों का शिकार करने पाले कुत्ते
पिपरिया। देवरी थाना अंतर्गत ग्राम भानपुर में बंजरियाऊ की पहाड़ी पर पत्थरों से कुचल कर गाय की हत्या करने वाले गौ- हत्यारे को पुलिस ने पकड़ लिया है। जैतपुर पिपरिया निवासी अरविंद सिंह राजपूत ने बताया की रविवार शाम को उन्हें सोमेश पाल और अनिल पाल ने सूचना दी की बंजरियाऊ की पहाड़ी पर बालकिशन नाथ तुम्हारी गाय को पत्थरों से कुचल कर मार रहा है।
यह घटना उन दोनों ने देखी और आकर अरविंद राजपूत को बताई, तब अरविंद राजपूत ने मौके पर पहुंचकर देखा तो लहू-लुहान हालत में गाय मृत मिली और उसके पास कुचलने वाले पत्थर भी खून से लतपथ मिले जिसकी सूचना अरविंद राजपूत ने रविवार को देवरी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कहा रात हो जाने के कारण सुबह जांच करेंगे।
सुबह घटना की जानकारी गौ-सेवक पंडित रजनीश मिश्रा को मिली तब उन्होंने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी तब जाकर सोमवार दोपहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं कार्रवाई की और डॉक्टर द्वारा मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया गया। अरविंद राजपूत ने बताया की बालकिशन नाथ पहले भी सैकड़ों गायों की हत्या कर चुका है। और रविवार को उसने मेरी गाय की हत्या कर दी जिस पर देवरी पुलिस ने सिर्फ एक गाय की हत्या का मामला दर्ज किया है।