नोएडा। नोए़डा में आवारा कुत्ते अब सोसाइटी के अंदर भी हमला कर रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में टावर-30 के पास आठ माह के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। गंभीर घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। आपको बता दें कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में टावर-30 के पास सोमवार को आठ माह के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।
पास में खेल रहे उसके भाई ने शोर मचाया तो मां और आसपास के लोगों ने उसे बचाया। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं, मंगलवार की सुबह जैसे ही बच्चे की मौत का पता सोसाइटी के लोगों को चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
साभार अमर उजाला
दिल्ली + एनसीआर
कुत्तों ने आठ माह के मासूम को नोंचा...इलाज के दौरान मौत
- 18 Oct 2022