Highlights

दतिया

किताब के लिए बैग खोला तो निकली नागिन

  • 23 Sep 2022

क्लासरूम में मचा हड़कंप; टीचर ने बैग किमी ले जाकर छोड़ा सांप
दतिया। दतिया में एक छात्रा के स्कूल बैग से नागिन निकली। छात्रा ने स्कूल में किताबें निकालने के लिए जैसे ही बैग में हाथ डाला तो उसे सांप नजर आया। यह देखकर वह घबरा गई। उसने टीचर को इसकी जानकारी दी। टीचर ने तत्काल उसका बैग लेकर स्कूल से बाहर की ओर दौड़ लगा दी। बाहर बैग झटकने पर उसमें से दो फीट की नागिन निकली। घटना बुधवार को बड़ौनी कस्बे के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया।
10वीं में पढऩे वाली छात्रा उमा रजक (16) निवासी मलखान वाला बाग बुधवार को स्कूल पहुंची थी। उसने क्लास में बैठकर कॉपी-किताब निकालने के लिए बैग में जैसे ही हाथ डाला, कुछ हलचल महसूस हुई। बैग को थोड़ा खोला तो सांप दिखाई दिया। यह देखकर वह डर गई। उसने उसी समय टीचर विजयशंकर सोनी को इसके बारे में बताया। टीचर ने स्कूल से दो किलोमीटर दूर बैग से सांप को निकालकर सुरक्षित छोड़ दिया। इस घटना के बाद छात्रा डरी-सहमी नजर आई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि छात्रा के बैग में सांप कैसे और कहां से आया। गांव के लोग छात्रा के साथ ही टीचर की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं। प्राचार्य शहजाद खान ने बताया कि छात्रा के बैग में नागिन थी।