ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा रिलीज के 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म कर रही है। रिलीज के इतने दिनो के बाद भी कांतारा की ना सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की रिपोर्ट है। यही नहीं ये फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अभी भी नए रिकॉर्ड कायम करने में कामयाब रही है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्टोरी लाइन देश विदेश के दर्शकों को दिल को छूने में कामयाब साबित हुई है। अब कांतारा विदेशों में अपनी कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने को लेकर चर्चाओं में आ गई है।
कई भाषाओं में रिलीज हुई कांतारा, एक कन्नड फिल्म है। रिलीज के दिन से ही कई रिकॉर्ड तोड़ रही कांतारा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 23 दिनों के बाद भी छाई हुई है। फिल्मों की विदेशों में कमाई जारी है। लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक कांतारा ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस में 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। इस तरह से ये फिल्म यूएसए (खासकर नॉर्थ अमेरिका) में KGF2 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड फिल्म बन गई है। इस बात की जानकारी रमेश बाला ने ट्वीट कर शेयर की है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली कांतारा की ऑस्ट्रेलियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की रिपोर्ट है। खबरों के मुताबिक, कांतारा ऑस्टेलिया बॉक्स ऑफिस पर 2लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर कमा चुकी है। ग्लोबल फ्रंट पर किसी कन्नड फिल्म को मिलने वाली इस तरह की प्रतिक्रिया शायद पहली बार देखने को मिल रही है। इसका श्रेय फिल्म के यूनीक कंटेंट और कमाल की सिनेमैटोग्राफी को जाता है।
कांतारा मूवी की फैन लिस्ट में सिनेप्रमियों के अलावा कई सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने कांतारा फिल्म की तरीफ को लेकर एक पोस्ट भी लिखा था, ‘मुझे लगता है कि कांतारा को अगले साल ऑस्कर्स में एंट्री मिलनी चाहिए, मुझे पता है कि साल बाकी है और बेहतर फिल्में आ सकती हैं। लेकिन ऑस्कर से ज्यादा ये जरूरी है कि दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व सही तरीके से होना चाहिए।’ कंगना के अलावा डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी कांतारा की खूब तारीफ की। इसे लेकर उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ऋषभ शेट्टी की मास्टरपीस फिल्म कांतारा अभी देखी। बस एक शब्द है कहने के लिए वाओ। कमाल का अनुभव। जितना जल्द संभव हो इसे देखिए।’
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
कांतारा विदेशों में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने को लेकर चर्चाओं में
- 24 Oct 2022