Highlights

दरभंगा

कैदी को छोड़कर खैनी खाने पर ASI सस्पेंड

  • 11 Mar 2024

दरभंगा. बिहार के दरभंगा में पुलिस के काम में लापरवाही और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में एक ASI सरयुग प्रसाद सिंह को दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने निलंबित कर दिया. साथ ही  होमगार्ड अनिल कुमार पर भी गाज गिरी है. उससे अगले तीन महीने तक काम नहीं लेने की अनुशंसा की गई. दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होने कहा है कि  आगे भी ऐसे लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. 
दरअसल, आज तक ने खबर के माध्यम से दिखाया था कि कैसे एक पुलिस अधिकारी सरयुग प्रसाद सिंह हथकड़ी लगे एक कैदी के साथ दरभंगा जिला अदालत और दरभंगा एसएसपी दफ्तर के ठीक बीच सड़क किनारे एक चाय नाश्ते की दुकान पर न सिर्फ बैठा था, बल्कि कैदी को छोड़ खैनी बनाकर खाने में व्यस्त था.
दरभंगा के एसएसपी ने बताया कि कल बहादुरपुर थाना अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए लाया गया था. उसी दौरान कोर्ट के सामने जो चाय की दुकान है. वहां पुलिस अधिकारी और होमगार्ड की तरफ से लापरवाही की गयी थी. कैदी को छोड़ पुलिस खैनी खाते पाए गए थे. उनको निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड के जवान को तीन महीने तक काम नहीं लेने की अनुशंसा की गयी है. 
साभार आज तक