भोपाल। 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे ग्वालियर हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के गृह प्रवेश और नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश सरकार के मंत्री वर्चुअली शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होंगे। ग्वालियर और चंबल संभाग के अधिकारियों से पूर्व में ही चर्चा हो चुकी है। सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का आगमन ग्वालियर अंचल में अनेक सौगातें लेकर आएगा। आम जनता के लिए यह कार्यक्रम यादगार होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि ग्वालियर हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन के भूमिपूजन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए स्थानीय प्रशासन समन्वय से कार्य कर रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर बाद ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास, रेसकोर्स रोड स्थित मेला ग्राउंड पर जनसभा, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण दोनों) के हितग्राहियों के गृह प्रवेश और नल-जल योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके पहले वे भोपाल के लाल परेड मैदान पर चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
भोपाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को देंगे सौगात
- 14 Oct 2022