Highlights

नीमच

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई,  14.8 टन नारकोटिक पदार्थ जब्त कर जलाए

  • 29 Jul 2023

नीमच। नीमच में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने 14.8 टन नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त कर जलाकर नष्ट कर दिया है। विभाग की इस कार्रवाई से जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में भय का माहौल है।
जानें पूरा मामला-
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को मुखबिर से खबर मिली कि ट्रक में अवैध मादक पदार्थों का जखीरा जा रहा है। विभाग के वरिष्ठों ने सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ने की योजना बनाई और टीम को रवाना किया। टीम ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 52 ए के तहत कार्रवाई कर ट्रक को पकड़ भारी मात्रा अवैध मादक पदार्थ के जखीरे को जब्त कर लिया। उसके बाद टीम अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट (विक्रम नगर) पहुंची, जहां अवैध मादक पदार्थ को जलाकर नष्ट कर दिया।
अवैध मादक पदार्थों में ये किया जब्त-
नारकोटिक्स ब्यूरो ने 14,672.440 किलोग्राम डोडा चूरा, 206 किलोग्राम गांजा, 18,585 गोलियां एल्प्रोजोलम, 9,104 गोलियां ट्रामाडोल और 21.3 लीटर कोडीन सीरप जब्त किया।