पकड़ाया आरोपी; दो टीआई के तबादले के लिए डीजीपी को भेजे मैसेज
ग्वालियर । केंद्रीय मंत्रियों के पीए के नाम से ट्रांसफर कराने का झांसा देकर फ्रॉड करने वाले जालसाज को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम पुष्पेंद्र दीक्षित (शर्मा) है। वह केंद्रीय मंत्रियों के साथ धार्मिक वेशभूषा में फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। लोग इसके झांसे में आ जाते थे।
आरोपी ने जुलाई 2024 में शिवपुरी और गुना के दो टीआई विनय यादव, पंकज त्यागी को भिंड और ग्वालियर ट्रांसफर कराने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पीए जयकिशन बनकर डीजीपी मध्यप्रदेश और विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) को मैसेज किए थे। जिस सिम नंबर से मैसेज किए, वह गलत तरीके से मंत्री के पीए के नाम से इश्यू कराई थी।
उस समय मामले का खुलासा होने के बाद से ही इस फ्रॉड की पुलिस को तलाश थी। पुलिस को सोमवार को आरोपी के अपने गांव ऊदलपाटा टेकनपुर (डबरा) में होने का पता लगा तो घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फ्रॉड से ट्रांसफर कराने के लिए संपर्क करने वाले दोनों टीआई को पुलिस महानिदेशक ने सस्पेंड कर दिया था।
डीजीपी ने भांप लिया था उन्हें मिला मैसेज सही नहीं
आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने बताया- आरोपी के भेजे मैसेज की भाषा से डीजीपी को समझ आ गया था कि यह मैसेज सही नहीं हैं। उन्होंने आईजी ग्वालियर को ये मैसेज भेजकर इसकी सत्यता का पता लगाने के लिए कहा था। क्राइम ब्रांच ने पूरी कहानी का पता लगाया तो खुलासा हुआ कि यह नंबर तो केंद्रीय मंत्री के पीए का है ही नहीं।
आरोपी ने ट्रांसफर का फॉलोअप भी मांगा था
आरोपी पुष्पेंद्र दीक्षित पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ऊदलपाड़ा चिरपुरा डबरा ने पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मध्यप्रदेश को भी केंद्रीय मंत्री सिंह के निजी सचिव जयकिशन बनकर मैसेज भेजे थे। सिम कूटरचित दस्तावेज से ली गई थी।
निरीक्षक स्तर के अधिकारी विनय यादव की पदस्थापना शिवपुरी से भिंड, पंकज त्यागी की पदस्थापना गुना से ग्वालियर करने के मैसेज भेजे थे। उसने केंद्रीय मंत्री के नाम का हवाला देकर खुद को उनका निज सचिव बताकर इन दोनों निरीक्षकों के ट्रांसफर का फॉलोअप भी मांगा था।
2017 में BSF जवानों के ट्रांसफर कराए थे
शातिर आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ पूर्व में अपराध दर्ज हुआ है। पूर्व में भी दिसंबर 2016 में इसने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विदेश मंत्रालय (External affairs) के कार्यालय के जरिए अर्द्धशासकीय पत्र भेजकर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए पत्र प्रेषित किया था, जो कूटरचित होना पाया गया था। इसके बाद दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में भी यह फरार था।
आठ अगस्त तक रिमांड पर
एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र को पुलिस ने 8 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। आरोपी के पास से 5 मोबाइल, 1 लाख रुपए नकद, कई आधार कार्ड और अन्य विभागों के लिए बनाए गए पत्र, दस्तावेज जब्त किए गए है।
ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री का पीए बताकर कराता था ट्रांसफर
- 06 Aug 2024