Highlights

जबलपुर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे रिंग रोड का भूमिपूजन

  • 02 Nov 2022

जबलपुर। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर के चारों तरफ बनने वाली 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। रिंग रोड के निर्माण में लगभग 300 करोड़ रुपये व्यय होंगे। रिंग रोड निर्माण के भूमि पूजन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सात नवम्बर को जबलपुर पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहेंगे।
जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी कि जबलपुर में बनने वाली रिंग रोड प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड होगी। रिंग रोड बनने के बाद जबलपुर शहर में आवश्यक यातायात का बोझ कम होगा। रिंग रोड को भारत माला परियोजना में शामिल कर लिया गया। सांसद सिंह ने कहा कि हैदराबाद जैसे महानगर जिसकी आबादी 1 करोड़ 75 लाख के लगभग है, उसके चारों ओर बनी रिंग रोड 126 किमी लंबी है और जबलपुर में बनने वाली रिंग रोड की लम्बाई 112 किमी लंबी है। जबलपुर शहर सभी दिशाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग से घिरा हुआ हैं, 6 राष्ट्रीय राजमार्ग जबलपुर शहर में आकर मिलते हैं। 112 किमी लम्बाई की बाहरी रिंग रोड सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को इंटर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे जबलपुर शहर के अंदर भारी वाहनों का दवाब कम होगा।