Highlights

उज्जैन

केन्द्रीय रेल व कपड़ा राज्य मंत्री ने किए महाकाल दर्शन

  • 23 May 2023

उज्जैन। केंद्रीय रेल व कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश को महाकाल मंदिर में आगमन हुआ था। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन,अभिषेक किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में भी दर्शन कर पूजा अर्चना की। पूजन पं.यश गुरु ने विधि विधान से सम्पन्न कराया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने दर्शन करने के बाद कुछ देर नंदी हॉल में बैठ कर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया और बाद में मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी दर्शन कर रक्षासूत्र बंधवाया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री को भगवान श्री महाकाल का प्रसाद, तस्वीर और दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया। दर्शन के बाद में वे इंदौर के लिए रवाना हुईं।
पूणे-मुम्बई के लिए नई ट्रेन की मांग की-
केन्द्रीय रेलवे एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश के नगरागमन पर पश्चिम रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य खोजेमा भाई खंडवावाला ने सर्किट हाउस पर भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान श्री खंडवावाला व सदस्यों ने मांग की कि उज्जैन में महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही हैं। इसको दृष्टिगत रख कर पूणे-मुंबई के लिए शीघ्र ही नई ट्रेन संचालित की जाएँ ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर जूजर पीठावाला भी उपस्थित थे।