इंदौर। इंदौर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा थाना क्षेत्रवार अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारण के आदेश जारी? किये गये है। जारी आदेशानुसार थाना क्षेत्र कोतवाली, एमजी रोड एवं तुकोगंज में जूनी इंदौर एसडीएम अंशुल खरे एवं सहायक आयुक्त आबकारी दिलीप सिंह खंडाते की ड्यूटी लगाई गई है तथा थाना क्षेत्र संयोगितागंज, पलासिया एवं छोटी ग्वालटोली में बिचौलीहप्सी एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख एवं सहायक आयुक्त अधिकारी राजीव मुद्गल की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त 6 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर पवन जैन को सौंपी गई है।
इसी तरह थाना क्षेत्र विजय नगर, एमआईजी एवं लसूड़िया में कनाडिया तहसीलदार एचएस विश्वकर्मा एवं सहायक आयुक्त आबकारी केके विश्वकर्मा और थाना क्षेत्र खजराना, कनाडिया एवं तिलक नगर में कनाडिया एसडीएम शाश्वत शर्मा एवं सहायक आयुक्त आबकारी बीके वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त 6 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई को सौंपी गई है। थाना क्षेत्र आजाद नगर, तेजाजी नगर एवं राऊ में हातोद एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार एवं सहायक आयुक्त आबकारी अवधेश पांडे की ड्यूटी लगाई गई है तथा थाना क्षेत्र परदेशीपुरा, बाणगंगा एवं हीरानगर में संयुक्त कलेक्टर सुनील झा एवं सहायक आयुक्त आबकारी संतोष सिंह कुशवाह की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त 6 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को सौंपी गयी है। कलेक्टर सिंह ने उपरोक्त समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित पुलिस अधिकारी तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ समन्वय करते हुए लगातार क्षेत्र का भ्रमण एवं कानून व्यवस्था से संबंधित आसूचना का संकलन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
इंदौर
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित
- 26 Aug 2021