Highlights

इंदौर

कानून व्यवस्था हो या जनकल्याण हम अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें - मुख्यमंत्री

  • 09 Sep 2023

कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिए दिशा-निर्देश
इंदौर।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस को समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी, खाद की आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, हितग्राही मूलक योजनाओ में समय पर भुगतान, नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास रथों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश में आगामी दिनों आने वाले त्योहारों के संदर्भ में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मसलों पर बैठक ली। इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इंदौर के संभागायुक्त कार्यालय से कमिश्नर  मालसिंह, पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देऊस्कर, पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण  राकेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।
कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी ड्यूटी है
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी ड्यूटी है, यह मेरी भी ड्यूटी है। हम अपनी चुस्ती, फुर्ती और सावधानी में कोई कमी न आने दें। पुलिस महानिदेशक तीज त्यौहार में कानून व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करते रहें। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें, प्रदेश में सभी ओर शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाएं।