Highlights

बैतूल

किन्नर से सेक्शुअल रिलेशन में हत्या, फिर आत्महत्या

  • 19 Jul 2022

चौकीदार को राज खुलने का डर था; किन्नर का गला घोंटा, फिर फंदे पर झूला
बैतूल। बैतूल में एक युवक ने अपने किन्नर दोस्त की हत्या कर फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच सेक्शुअल रिलेशन थे। कहीं राज न खुल जाए, इसलिए युवक ने पहले दोस्त की हत्या की, फिर अपनी जान दे दी। मामला जिले के सारणी का है।
पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई की रात 2.30 बजे उन्हें निक्की नाम से कॉल आया था। उसने मारपीट की शिकायत की थी। जब टीम ने नंबर पर दोबारा कॉल किया तो नंबर बंद आया। अगले दिन 15 जुलाई को फंदे पर लटकी एक लाश की सूचना मिली। इसकी पहचान हरिओम चौरे के रूप में हुई। सोमवार को पुलिस को एक और लाश मिली, जो 2-3 दिन पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी थी। इस शव पर भी उसी रस्सी के निशान मिले, जिससे हरिओम ने फांसी लगाई थी।
निक्की के कई लड़कों के साथ संबंध थे
पुलिस ने बताया कि हरिओम छिंदवाड़ा का रहने वाला था। वह सारणी की एक नर्सरी में चौकीदारी करता था। नागपुर के निक्की नाम के किन्नर से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों ने कई बार संबंध भी बनाए। चूंकि, निक्की अन्य लड़कों के साथ भी संबंध बनाता था, इसलिए हरिओम को उसके और निक्की के रिश्ते का पर्दाफाश और बेइज्जत होने का डर था।
राज खुलने के डर में हुई बहस
हरिओम को डर था कि किन्नर से रिलेशन का राज न खुल जाए। इस बात पर दोनों के बीच 14 जुलाई की रात में नर्सरी में ही बहस हो गई। इस दौरान निक्की ने खुद को मारा और डायल 100 को फोन लगा दिया। निक्की ने मारपीट का आरोप हरिओम पर लगाकर फोन काट दिया। इसी बात से नाराज हरिओम ने रस्सी से निक्की को गला घोंट कर मार डाला। इसके बाद डर के कारण उसने भी इसी रस्सी से फांसी लगा ली।
नागपुर से अकसर आता-जाता था
पुलिस का कहना है कि निक्की नागपुर में रहता था, लेकिन वह अकसर सारणी आता-जाता था। हरिओम के परिजन ने भी दोनों के रिश्तों और अवैध संबंधों की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।