Highlights

मनोरंजन

कौन बनेगा करोड़पति : अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर वो सवाल नहीं पूछेंगे तो खेल आगे कैसे बढ़ेगा?

  • 20 Sep 2022

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन पूरी कोशिश करते हैं कि उनके सामने हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट कंफर्टेबल रहें। हंसी मजाक के जरिए और कई बार दूसरे तरीकों से वह खिलाड़ियों को कंफर्ट जोन में लाने की कोशिश करते हैं ताकि प्लेयर्स अपना बेस्ट दे सकें और उनका औरा खिलाड़ियों पर हावी नहीं हो। हाल ही में अमिताभ बच्चन फिर एक बार कुछ ऐसा ही करते नजर आए और ये सीक्वेंस बड़ा मजेदार रहा।
KBC 14 के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट Bijal Harsh Sukhani हॉटसीट पर बैठीं। उन्होंने बताया कि वह एक साइकोलॉजिस्ट हैं और उन्होंने बताया कि किस तरह आज भी लोग मेंटल हेल्थ के डॉक्टर को विजिट करने में असहज महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि वह एक क्लिनिकल हिप्नोथैरिपिस्ट और एक किड्स बिहेवियर थैरिपिस्ट हैं।
अमिताभ बच्चन और बिजल की बातचीत चल ही रही थी कि बिग बी ने उनके बर्ताव में कुछ अजीब नोटिस किया। अमिताभ बच्चन ने बिजल से पूछा कि वह उनकी तरफ ना देखकर इधर-उधर क्यों देख रही हैं? इस पर हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट ने बताया कि वह बहुत डरी हुई हैं। अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए बिजल को कंफर्ट जोन में लाने की कोशिश की।
अमिताभ बच्चन अपनी सीट से खड़े हो गए और बिजल के पति से कहा कि वह आकर उनकी कुर्सी पर बैठ जाएं। अमिताभ बच्चन सेट पर ही टहलने लगे और ऑडियंस से कहा कि वह इस तरह से नहीं खेल पाएंगे। इस पर बिजल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब भी अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं तो उन्हें डर लगता है। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर वो सवाल नहीं पूछेंगे तो खेल आगे कैसे बढ़ेगा?
साभार लाइव हिन्दुस्तान