Highlights

इंदौर

केन्या के प्रतिनिधि मंडल ने की इन्दौर की स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना

  • 29 Mar 2023

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से भी की मुलाकात
इंदौर । द कोवेलेक्स इनिशिएटिव वरअकऊ द्वारा वित्त पोषित एवं ढरक का फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है। जिसका उद्देश्य कोविड 19 वैक्सीनेशन की रणनीति एवं कोविड 19 का प्रबंधन तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित व्यवहारों एवं ज्ञान को साझा करना है। इसके अंतर्गत भारत के पांच नगरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, दिल्ली, इन्दौर एवं मुब्बई को चुना गया है। इसके साथ 10 देशों नेपाल, विएतनाम, कंबोडिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नाइजिरिया, इथोपिया, मलाबी, युगांडा एवं केन्या की सहभागिता है। इस पहल का उद्देश्य नॉलेज शेयरिंग एवं लंर्निंग को इस प्लेटफार्म को साझा करना तथा लोक स्वास्थ्य की चुनौतियों को समझना है, इस तारत्मय मे केन्या का प्रतिनिधि मंडल दो दिवसीय प्रवास पर इन्दौर आया, इस प्रतिनिधि मंडल मे डॉ. जूडिथ, डॉ मेरीबेय एवं डॉ. जेम्स उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्र की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खजराना, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक नायता मुड़ला का भ्रमण भी किया, यहां पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की कार्य प्रणाली, एप्प पर आधारित सेवाओं, आशा कार्यकर्ता की कार्य प्रणाली, महिला आरोग्य समिति की भूमिका को जाना।
उन्होंने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर के सभा कक्ष में अधीष्ठता डॉ. संजय दीक्षित एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज इन्दौर, संयुक्त संचालक डॉ. जी.एल. सोढी, संयुक्त संचालक डॉ. हेमंत कुमार गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरूण गुप्ता, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमति मनीषा पंडित, जिला ऐपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. अंशुल मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री महेश साहु, जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक श्री विनय पांडे, डब्ल्यू.एच.ओ., पी.एस.आई तथा निती आयोग के प्रतिनिधियों तथा केन्या के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य संबंधित व्यवहार तथा ज्ञान का अदान-प्रदान किया।
   इन्दौर की शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं कोविड-19 की रणनिति एवं कोविड संक्रमण के सर्वाधिक रक्षात्मक उपाय, कोविड वैक्सीनेशन पर इन्दौर जिले के प्रस्तुतिकरण को केन्या के दल ने सराहा। डॉ. पूर्णिमा गाडरिया द्वारा इन्दौर शहर के स्वास्थ्य ढांचे की संचालित किये जा रहे एप्प एवं रेफरल सिस्टम तथा विभिन्न स्तरों पर संचालित किये जा रही स्वास्थ्य आस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर डॉ. जैम्स ने कैन्या की स्वास्थ्य सेवाओं, कोविड संक्रमण से बचने की रणनिति तथा वैक्सीनेशन प्रणाली से अवगत करवाया।