भोपाल। एक कॉन्स्टेबल ने छात्रा के सामने एक छात्र की पिटाई कर दी। उसके कपड़े उतरवाने लगा। बात इतनी सी थी कि छात्र-छात्रा आपस में बातचीत कर रहे थे। नशे में धुत कॉन्स्टेबल ने इसे अय्याशी कहते हुए मारपीट कर दी।
भोपाल में एक कॉन्स्टेबल ने छात्र के साथ मारपीट कर दी। उसके कपड़े उतरवाए। छात्र, साथ में पढऩे वाली एक छात्रा से बात कर रहा था। एमपी नगर थाने के कॉन्स्टेबल ने इसी बात पर उसे पीट दिया। मौके पर भीड़ जुटने पर कॉन्स्टेबल भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र भी बना लिया। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच कर कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना गुरुवार शाम 5.30 बजे की बताई जा रही है। इसका वीडियो सामने आया है। रचना टॉवर के सामने सुभाष नगर विश्राम घाट के एंट्री गेट के पास छात्र-छात्रा खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच, भेल के खंडहर की तरफ से कॉन्स्टेबल प्रशांत तिवारी आया। वह वर्दी पहने था और नशे में धुत था। उसने छात्र से वहां खड़े रहने की वजह पूछी। छात्र ने बताया कि वे दोनों स्टूडेंट हैं। साथ में पढ़ते हैं। इस पर कॉन्स्टेबल ने उन्हें धमकाया कि तुम लोग अय्याशी कर रहे हो। इसके बाद छात्र-छात्रा होशंगाबाद रोड की तरफ बढऩे लगे। कॉन्स्टेबल पीछे से आया और छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके कपड़े उतरवाने लगा।
पुलिस की गाड़ी देखकर भाग गया
हंगामा देख भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने कॉन्स्टेबल को घेर लिया। लोगों ने इसके ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र भी बनाए। कॉन्स्टेबल वीडियो न बनाने की हिदायत देने लगा। इसी बीच, गोविंदपुरा पुलिस की गाड़ी पहुंच गई। कॉन्स्टेबल ने गाड़ी को देखा और भाग निकला। दोनों छात्र-छात्रा भी चले गए। चश्मदीदों ने बताया कि लड़का-लड़की खुद को माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स बता रहे थे। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने से मना कर दिया।
कॉन्स्टेबल ने छात्र से मारपीट की और कपड़े उतरवाने लगा। यह देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। इनमें से किसी ने उनका वीडियो बना लिया। छात्र-छात्रा खुद को एक माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्टूडेंट बता रहे थे। उन्होंने पुलिस थाने में कोई भी शिकायत करने से मना कर दिया था।
हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र-छात्रा की गलती नहीं थी। वो सिर्फ बात कर रहे थे। पुलिसकर्मी आते ही बदतमीजी करने लगा। इसके बाद भी वो अनदेखा करके आगे बढ़ गए। कॉन्स्टेबल ने पीछे से जाकर छात्र से मारपीट शुरू कर दी। छात्र ने बिना गलती के माफी भी मांगी, लेकिन वो मारता रहा। दोनों ने परिजनों से बात करने के लिए भी कहा, लेकिन वो बात करने को भी तैयार नहीं हो रहा था। इसके बाद राहगीरों ने पुलिसकर्मी से कहा कि गलती तो हो गई तुमसे, दोनों से माफी मांग लो और जाओ, लेकिन वो इतना नशे में था कि बस धमकी ही देता रहा।
थाने की सीमा छोड़ दूसरे थाने में पहुंचा
कॉन्स्टेबल प्रशांत तिवारी एमपी नगर थाने में पदस्थ है। रचना टॉवर के सामने फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले लोगों ने बताया कि यह पुलिसकर्मी हर रोज सुभाष नगर विश्राम घाट के सामने मैदान में ड्रिंक करने आता है। इसके बाद जो लड़के-लड़कियां यहां घूमते हैं, उन्हें पकड़कर पूछताछ करता है। बुधवार को भी उसने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा था। थोड़ी देर तक उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया था। रचना नगर के सामने वाला इलाका ऐशबाग और गोविंदपुरा थाने की सीमा पर है। वह थाने की सीमा से बाहर जाकर हरकत कर रहा था।
भोपाल
कॉन्स्टेबल ने छात्रा के सामने छात्र को पीटा, बोला- अय्याशी करते हो; कपड़े उतरवाए
- 14 Oct 2022