नहाते वक्त साबुन हर कोई लगाता होगा। लेकिन डॉक्टरों के साथ शरीर के 3 ऐसे अंग है। जहां पर हमें भूल कर भी साबुन नहीं लगाना चाहिए। अगर हम ऐसा करेंगे, तो उसके भयंकर नुकसान है। इस खबर को पूरा पढ़ें, ताकि आपको उन 3 अंगों के बारे में अच्छी तरह पता चल जाए।
- कानों में ना करें
डॉक्टरों के अनुसार हमें कभी भी साबुन का इस्तेमाल कानों में नहीं करना चाहिए। अगर गलती से भी साबुन थानों में जाता है तो सुनने की शक्ति कम हो जाती है। यही नहीं बल्कि वहां से पीला पीला कुछ निकलने लगता है।
- हाथ की ऊपरी त्वचा
आप लोग हाथ पर साबुन लगा सकते हैं कोई दिक्कत की बात नहीं है। लेकिन जिस वक्त आपके हाथ में खुजली हो रही हो, उस वक्त साबुन का भूलकर भी इस्तेमाल ना करें। इससे खुजली ज्यादा होती है जिसे चमड़ी खराब हो जाती है।
- बालों में ना लगाएं
डॉक्टरों के अनुसार अगर आप बालों में साबुन लगाते हैं। तो उसे बालों में ज्यादा फिरास होता है। इसके अलावा बाल धीरे-धीरे कमजोर होते हैं और सफेद बाल आने लगते हैं। कृपया सिर्फ ओरिजिनल शैंपू का इस्तेमाल करें।