Highlights

बाड़मेर

कॉन्सटेबल ने घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म

  • 13 Oct 2021

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक कॉन्स्टेबल ने सोमवार देर रात घर में घुस महिला से दुष्कर्म किया। महिला के चिल्लाने पर परिजन जाग गए और कॉन्स्टेबल को जमकर पीटा। कॉन्सटेबल को अस्पताल पहुंचाना पड़ा। महिला ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।  कॉन्स्टेबल को सस्पेंड भी कर दिया गया है और एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को शिव थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सुरतान सिंह महिला से दुष्कर्म करने की नीयत से घर में घुसा। इस दौरान परिजन जाग गए। इन्होंने कॉन्स्टेबल के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। फिर उसके कपड़े उतार कर उसे गांव में बैठा दिया।
पुलिस के मुताबिक कॉन्स्टेबल के महिला के साथ संबंध का मामला दिख रहा है। इस वजह से वह उसके घर में गया। जब परिजनों ने दोनों को साथ में देखा तो कॉन्स्टेबल के धुनाई कर दी और अब उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला संज्ञान में आने के बाद डीएसपी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। विवाहिता ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में लिखा है जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।