नंदलालपुरा काम्प्लेक्स तैयार लेकिन शिवाजी मार्केट शिफ्टिंग नहीं
इंदौर। कान्ह नदी की सुंदरता को लोग सड़क पर से निहार सकें इसके लिए शिवाजी मार्केट की दुकानों का हटाया जाना है लेकिन दुकानदारों को नंदलालपुरा काम्पलेक्स तैयार होने के बावजूद वहां शिफ्टिंग नहीं हो रही है। नगर निगम पिछले दो साल से कान्ह नदी सुधार योजना के तहत इन दुकानों को हटाना चाहता है लेकिन कार्य रूप में परिणित नहीं कर पा रहा है। सुंदरलाल पटवा के मुख्यमंत्री रहते इन दुकानों के पीछे पत्थर की नक्काशी वाली दुकानें बनाई गई थी जो बेकार साबित हुई। करोड़ों रूपया तब कान्ह नदी के गंदे पानी में डूब गया अब नदी में गंदे पानी को मिलने से रोकने के लिए सबसे पहले नाला टेपिंग की शुरूआत की गई। इस काम की वजह से नदी में गंदा पानी मिलना रूका और बड़ी हद तक पानी साफ हुआ। नदी की गाद और गंदगी को भी निकाला गया। कई उद्योगों का गंदा पानी नदी में मिलना रोका गया। जुमार्ने किए गए। केमिकल का पानी भी बड़ी हद तक रूका लेकिन अब भी कई उद्यागों को कान्ह नदी किनारे से हटाने का काम बाकी है। नदी सुधार योजना पूरी होने पर सड़क पर से चलने वाले नदी के सौंदर्य को देख सकेंगे।
इंदौर
कान्ह नदी की सुंदरता के लिए हटने को तैयार दुकानदार
- 05 Apr 2022