इंदौर। नगर निगम ने कुछ वर्षों पहले शहरभर में नाला टेपिंग का कार्य किया था और करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी कई स्थानों पर अभी भी नालों का गंदा पानी कान्ह नदी में आ रहा है। मच्छी बाजार क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वहां नाले से गिरने वाले गंदे पानी के आउटफाल्स बाकी रह जाने के कारण नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। अब निगम वहां नई लाइन बिछाएगा।
नाला टेपिंग के नाम पर शहरभर की सडकों को बदहाल करने के बावजूद कई जगह नदी-नालों की हालत बदतर ही बनी हुई है। करोड़ों के टेंडर अलग-अलग फर्मों को जारी किए गए थे और 368 गंदे पानी के बड़े आउटफाल्स बंद किए जाने का दावा किया गया था। कई घरों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सीवरेज की नई लाइनें बिछाई गई थीं। मगर उसके बावजूद पलासिया, विनोबा नगर, बड़ी ग्वालटोली के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर नाला टेपिंग के कार्य आधे-अधूरे छोड़ दिए गए, जिसके कारण वहां बार-बार स्थिति खराब हो रही है। मच्छी बाजार में भी कान्ह नदी के हिस्सों में वहां वर्षों पुराने नाले से गंदा पानी आने की शिकायतों के बाद मौके पर जब अफसरों की टीम पहुंची तो मामले की पोल खुली। अब वहां निगम नाले की लाइन बदलने की कार्रवाई करेगा, ताकि कान्ह नदी के हिस्सों में नाले का गंदा पानी न आए। अधिकारियों के मुताबिक मच्छी बाजार के नाले पर ही 36 छोटे-बड़े मकान बने हैं, जिन्हें हटाकर लाइन बिछाने की कार्रवाई हो पाएगी। अधिकारियों का कहना है कि वहां मकान बने होने के कारण उस दौरान कार्रवाई नहीं की गई थी और काम आधा-अधूरा छोड़ दिया गया था।
इंदौर
कान्ह नदी में मच्छी बाजार के नाले का गंदा पानी
- 30 Apr 2022