कानपुर. कानपुर पुलिस अपने कारनामों से कभी-कभी अपराधियों को भी मात दे देती है. तभी तो यहां एक थाने की पुलिस ने टीचर के घर हुई चोरी की वारदात के बाद चोर को 20 लाख रुपए के जेवरात के साथ पकड़ लिया. लेकिन लालच में पुलिस ने चोर को भी छोड़ दिया और खुद जेवरात को गला डाला. लेकिन यही चोर जब दूसरे थाने की पुलिस ने पकड़ा तो जेवर हड़पने वाली पुलिस का सारा कारनामा खुल गया. अधिकारियों ने अब एक सिपाही को लाइन हाजिर करके थानेदार को जांच होने तक छुट्टी पर भेज दिया है.
फतेहपुर में जहांनाबाद के चिल्ली स्थित कम्पोजिट स्कूल की टीचर शालिनी दुबे के पति प्रदीप कुमार बीएसएफ में तैनात हैं. 31 सितंबर को शालिनी के घर से 20 लाख के जेवरात के साथ लगभग 25 लाख रुपये की चोरी हो गई थी. उस दिन वह घाटमपुर में एक पार्टी में गई थीं. चोरों ने उनके पालतू श्वान को भी रॉड से हमला कर मरणासन्न कर दिया था.
इधर, रेल बाजार पुलिस ने एक चोर को टीचर के घर से चुराए 20 लाख रुपये के जेवरात के साथ पकड़ लिया. लेकिन पुलिस के मन में लालच इतना भा गया कि चोर को छोड़ ही दिया और ऊपर से बरामद जेवरात गलाकर अपने पास रख लिए.
साभार आज तक
कानपुर
कानपुर पुलिस ने बरामद किए 20 लाख के जेवरात खुद हड़पे, दूसरे थाने में पकड़ा गया चोर तो खुली पोल
- 21 Oct 2024