कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला बैडमिंटन कोच से स्पोर्ट्स क्लब के बॉक्सिंग कोच अब्दुल करीम ने अश्लील प्रस्ताव देकर परेशान किया. पीड़िता ने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. आरोपी और पीड़िता एक ही स्पोर्ट्स क्लब में कोचिंग करते हैं. आरोपी बॉक्सिंग कोच की पहचान अब्दुल करीम नाम के शख्स के तौर पर हुई है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अब्दुल करीम 17 नवंबर को उसके फ्लैट में आकर कहा, मुझे यौन संबंध बनाने की जरूरत है, सिर्फ तुम मेरी मदद कर सकती हो. इस बात पर महिला कोच ने उसे तुरंत फ्लैट से बाहर निकाल दिया. लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका और उसने फ्लैट के बाहर भी उसने हंगामा शुरू कर दिया और गेट पर सिर पटकने लगा.
महिला बैडमिंटन कोच ने जब शोर मचाया, तो पड़ोसी इकट्ठा हो गए. क्लब मैनेजर को बुलाया गया, जिन्होंने आरोपी को थप्पड़ मारकर वहां से भगाया. आरोपी बॉक्सिंग कोच इस पर भी नहीं रुका उसने महिला के फोन पर अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए. जिससे परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
साभार आज तक
कानपुर
कानपुर में बॉक्सिंग कोच ने महिला बैडमिंटन कोच से की यौन संबंध बनाने की डिमांड, पुलिस ने भेजा जेल
- 20 Nov 2024