इंदौर। नारकोटिक्स पुलिस ने हाल ही में इंदौर के ग्राम कंपेल मुंडला के पास से दोस्तदार के जंगलों से दो युवकों को अवैध गांजे के साथ पकड़ा तो राज्यस्तरीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का राजफाश हो गया। पुलिस ने गांजे और अन्य नशीली वस्तुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को इंदौर, नीमच और मंदसौर से गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोग ट्रेन के एसी कोच से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।
मादक पदार्थों की प्रदेश स्तर पर तस्करी करने वाले एक ऐसे गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है, जो टे:न के सामान्य कोच या रिजर्वेशन कोच से नहीं, बल्कि एसी कोच से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। पुलिस को राज्य स्तर के तस्करों को पकडऩे में यह सफलता इंदौर के दोस्तदार गांव के जंगल से मिली है। गत दिनों इंदौर में नारकोटिक्स पुलिस ने ग्राम कंपेल मुंडला के पास दोस्तदार गांव के जंगल से खेतों के बीच में गांजे की खेती करने वाले दो युवकों को पकड़ा था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी दिलीप बोंदर और अर्जुन पटेल से एक बोरी में 11.300 किलो गांजा भरकर ले जा रहे थे। नारकोटिक्स ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो राज्य स्तर के एक बडेÞ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरद्ब्रतार किया है। इंदौर में हुई कार्रवाई के बाद नारकोटिक्स की टीम ने मंदसौर, नीमच में छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम, गांजा व डोडाचूरा सहित 5 आरोपियों को पकड़ा है।
इंदौर में हुई थी पहली कार्रवाई
नारकोटिक्स विभाग की टीम ने पहली कार्रवाई इंदौर में ग्राम कंपेल मुंडला के समीप दोस्तदार के जंगल में की थी । इसी कड़ी में नारकोटिक्स विंग नीमच ने एक पिकअप वाहन में पलंगनुमा पेटियों में छुपाकर रखे गए लगभग 3 क्विंटल डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरद्ब्रतार किया है। इन दोनों कार्रवाइयों में भी थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टे्रन एससी कोच से करते थे तस्करी
मंदसौर में पकडेÞ गए एक आरोपी अपने पैरों पर सेलो टैप से लगभग एक किलोग्राम अफीम की थैलियां चिपकाकर ट्रेन की एसी बोगी में रिजर्वेशन कराकर दिल्ली जाने की फिराक में था। नारकोटिक्स विंग ने चतुराई दिखाकर उस आरोपी को स्टेशन के समीप पकड़ लिया। आरोपी के पक डेÞ जाने के बाद से यह सिद्ध हो गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बदमाशों ने दिल्ली के अलावा राजस्थान और अन्य प्रदेशों में माल सप्लाय करते थे।
- अजय शर्मा, एडीजीपी, नारकोटिक्स
इंदौर
कंपेल दोस्तदार के जंगल से खुला मादक पदार्थों की तस्करी का राज
- 02 Feb 2020