Highlights

इंदौर

कंपनी को चपत लगाने वाले दो डिलेवरी बाय पकड़ाए

  • 05 Dec 2024

पार्सल से सामान निकालकर रख दिए थे ईट और पत्थर
इंदौर। पुलिस ने डिलेवरी पार्सल से सामान निकालकर ईंट-पत्थर रखकर कंपनी को चपत लगाने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार महेन्द्रसिंह सिसोदिया ने शिकायत दर्ज कराई थी साउथ तुकोगंज नाथ मंदिर के पास इंस्टाकार्ड सर्विसेस प्रा.लि. नाम से उसका गोदाम है, जहां ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन मंगाए गए सामान जैसे घड़ी पावर बैंक टैबलेट इत्यादि की डिलीवरी  िलपकार्ट के डिलीवरी बॉय द्वारा की जाती थी। इन्हीं डिलीवरी बॉय द्वारा उक्त पार्सल में से सामान निकालकर उसमें पत्थर व नमक इत्यादि भरकर फ्लिपकार्ट को वापस कर दिया जाता था। इस तरह से पिछले 6 महीने के अंदर द्वारा लगभग 6 लाख का सामान की चोरी किया गया था। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रशांत पिता राजाराम यादव और आदर्श पिता विजय वर्मा नि. टीकमगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए लैपटॉप टैबलेट पावर बैंक घड़ी इत्यादि समान की बरामद की वाई है, आरोपियों से अन्य भी प्रकरण में पूछताछ की जा रही है