Highlights

इंदौर

कंपनी के दो कर्मचारियों से लूट, बाइक सवार बदमाश चाकू दिखाकर ढाई लाख ले गए

  • 12 Dec 2023

इंदौर। बाणगंगा इलाके में चार दिन पहले लूट की वारदात हो गई। मामले में शिकायती आवेदन लेने के बाद सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस अब चार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वही रात के फुटेज निकाले जा रहे है।
पुलिस के मुताबिक विशाल पिता दिलीप चंद्रावत निवासी स्कीम नंबर 74 ने बताया कि वह अपने साथी महिपाल सिंह देवड़ा के साथ लेमन सिटी वेयर हाउस के पास पालिया रोड़ पर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका ओर दोनो के बैग से करीब ढाई रूपये लूटकर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने विशाल का पर्स भी छीन लिया। जिसमें 8 हजार रूपये कैश,मोबाइल ओर बाइक की चॉबी भी छीनकर ले गए।
विशाल ने बताया कि दोनो पिरामिड फिन सर्व प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते है। यहां विशाल सेल्स आफिसर के पद पर पदस्थ है। उन्होंने बताया कि दोनो के पास कंपनी का कलेक्शन था। जो अपने अपने बैग में रखा हुआ था। बाणगंगा पुलिस के अफसरो के मुताबिक घटना रात की थी। जिसमें काफी दूर तक फुटेज चेक किये गए। इसके बाद मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डिलेवरी बॉय को चाकू मारा रूपये छीने
इंदौर के एरोड्रम इलाके में भी डिलेवरी बॉय को बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका ओर चाकू मारकर रूपये छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक भारत वास्कले निवासी पवनपुरी ने बताया कि विक्रम हाईलिंक सिटी इलाके में पार्सल देने गया। इस दौरान वह वापस आने लगा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका ओर ओर विवाद करते हुए नशा करने के लिये रूपये मांगे। इस दौरान पवन ने इंकार किया तो आरोपियों ने चाकू निकालकर पैर में मार दिया। इसके बाद पवन के गिरने पर जेब में रखे केश रूपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।