Highlights

इंदौर

कंपनी मालिक ओर बेटी को बम से उड़ाने की धमकी

  • 15 Feb 2024

इंदौर। राउ इलाके की एक कंपनी के मालिक ओर उसकी बेटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी कंपनी में मैनेजर के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज कर भेजी गई है। इस मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अंकित पाटीदार अपनी बुआ के लडक़े सचिन सुले के साथ बुधवार को थाने पहुंचे। अंकित ने बताया कि वह राउ में दीत्वी एक्सपोर्ट कंपनी में पर्चेश मैनेजर की पोस्ट पर काम करते है। कंपनी बुआ के बेटे सचिन के नाम पर है। वह कंपनी के आफिस में अपना काम निपटा रहे थे। तब मोबाइल चेक किया तो उसने एक नंबर से मैसेज आया। जिस पर लिखा था कि कोदरिया में सचिन का घर है। 20 मिनट में 30 लाख नही दिए तो सचिन को मौत की नींद सुला देगे। परिवार को टाईम बम से उड़ा दूंगा। बेटी दीप्ती अभी क्लास में है स्कूल कि मुझे सब पता है। पैसे भेज नही तो सबसे पहले सचिन की बेटी को मौत की नींद सुला दूंगा। जो उसका ड्रायवर है महेन्द्र सिंह रूपये उसके साथ भेजना मेरा पता राजेन्द्र नगर ष्ठरूञ्ज के पास है। तेरा समय 11:15 से चालू हो गया है। मैसेज पढऩे के बाद बुआ के बेटे सचिन सुले से बात कि उन्हें भी मैसेज भेजा। इसके बाद मिलकर मामले में पुलिस में आकर शिकायत की।