भारतीय-अमेरिकी मॉडल व लेखक पद्मा लक्ष्मी और कई लोगों ने वॉशिंगटन पोस्ट के लेखक जीन वैनगार्टेन की आलोचना की है जिन्होंने अपने कॉलम में भारतीय भोजन को 'एक मसाले पर आधारित' बताया था। लक्ष्मी ने ट्वीट्स में कहा, "1.3 अरब लोगों की तरफ से, कृपया भाड़ में जाइए...आपको वास्तव में मसालों और स्वाद के लिए शिक्षा की ज़रूरत है।"
मनोरंजन
कृपया भाड़ में जाइए: 'भारतीय भोजन एक मसाले पर आधारित' कहने वाले लेखक से पद्मा लक्ष्मी
- 25 Aug 2021